‘तेरे इश्क में’ अब नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अब OTT पर आ रही है धनुष-कृति की ‘तेरे इश्क में’, जानें कब और कहाँ होगी स्ट्रीम
मुंबई: अगर आप सिनेमाघरों में धनुष और कृति सेनन की केमिस्ट्री देखने से चूक गए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। साल 2025 की सबसे चर्चित रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में से एक ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishk Mein) अब बहुत जल्द आपके मोबाइल और टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक देने वाली है। ‘रांझणा’ फेम निर्देशक आनंद एल राय की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर रहा ‘शंकर’ का जलवा
28 नवंबर, 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था:
-
शानदार कमाई: लगभग 90-95 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 148 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का परचम लहराया।
-
IFFI में प्रीमियर: फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका प्रीमियर गोवा में आयोजित 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के गाला प्रीमियर सेक्शन में भी किया गया था।
OTT रिलीज की तारीख हुई कंफर्म
धनुष (शंकर) और कृति सेनन (मुक्ति) की इस अधूरी और भावुक प्रेम कहानी को आप 23 जनवरी, 2026 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकेंगे। फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
‘रांझणा’ का सीक्वल और टॉक्सिक लव की कहानी
यह फिल्म 2013 की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ का सीक्वल है। फिल्म की कहानी बनारस की गलियों से शुरू होकर एयरफोर्स की पृष्ठभूमि तक पहुँचती है:
-
शंकर और मुक्ति: कहानी एक छात्र नेता शंकर और मनोविज्ञान की छात्रा मुक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है।
-
दिलचस्प प्लॉट: मुक्ति अपने रिसर्च के लिए शंकर का चुनाव करती है, लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता एक टॉक्सिक लव रिलेशन में बदल जाता है।
-
अतीत का सामना: सालों बाद जब शंकर एयरफोर्स पायलट बनता है और मुक्ति वहां काउंसलर बनकर आती है, तब उनका अतीत एक बार फिर विनाशकारी मोड़ लेता है।
धनुष की एक्टिंग ने जीता दिल
फिल्म में धनुष के अभिनय की जमकर तारीफ हुई है। एक तरफा प्यार, जुनून, अहंकार और विश्वासघात के इस गंभीर प्रेम प्रसंग को आनंद एल राय ने बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। अगर आप इमोशनल और गहन कहानियों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
https://www.facebook.com/allrightsgroup
बॉलीवुड और ओटीटी की हर बड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
खबरें और भी:-

