स्वर्णिम भारत की स्थापना में मीडिया का योगदान !
राजेंद्र नगर स्थित ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र पर सम्मेलन में दिल्ली से आए पूर्व पत्रकार व संपादक अनुज भाई ने कहा कि जब हम स्वयं को सशक्त बनाएंगे तो समाज को एक नई दिशा मिलेगी, जब हम घर में सशक्त होंगे तो हमारा परिवार सशक्त होगा !
परिवार से समाज और समाज से देश बनेगा ! हम किसी को धन से पद से सशक्त नहीं बना सकेंगे ! माउंट आबू से निकलने वाली पाक्षिक पत्रिका ओम शांति मीडिया के 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में यह कार्यक्रम रखा गया ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हैप्पी मेडिसिन के डायरेक्टर सूरी जी ने कहा कि आप आत्मा को पहचानो ,आत्मा को पहचानना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है ! ओम शांति मीडिया के संपादक वाह गंगाधर भाई जी ने कहा कि हम इस भागदौड़ में खुद को भूल गए हैं ,स्वयं को जानना बहुत ज़रूरी है ! हम इस दिशा में प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी ! वहीं सेवा केंद्र के मुख्य भाई शरद भाई ने इस इस कार्यक्रम का उद्देश वाह बहुत सुंदर है ! संचालन किया संचालिका प्रभा बहन जी ने सा आशीर्वाद के दो वचन बोले !