सक्सेस होना हैं तो रसूल अल्लाह के बताये रास्तो पर चलो !

जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर बैठक अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिममीन का इस्तक़बाल बरेली हज सेवा समिति ने किया,पुराने शहर में जुलूस ए मोहम्मदी शानो शौकत से निकलेगा,

तैयारियां को लेकर बैठक रोहिली टोला बज़रिया स्थित हाजी साकिब रज़ा खाँ ने आवासीय कार्यालय पर अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिममीन के ओहदराने के साथ बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान और संस्थापक पम्मी खान वारसी ने की अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिममीन के सदर इमशाद हुसैन खाँ ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी अदब ओ एतराम के साथ कल बाद नमाज़े असर निकलेगा,जुलूस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं,जुलूस में 100 अंजमने शामिल होगी और सभी को हिदायत दी गई हैं बहुत ही अदब के साथ जुलूस में शिरकत करें,डीजे पर पाबंदी लगाई गई और गैरशरई कामो व तलवार आदि के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई हैं। बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने जुलूस ए मोहम्मदी की व्यवस्थाओ को जाना और सभी को ईद मिलादुन्नबी की मुबारक़बाद दी,अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिममीन के पदाधिकारियों का फूलो के हार पहनाकर इस्तक़बाल किया। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी में शांति सौहार्द भाईचारे का पैग़ाम दिया जायेगा। अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिममीन के महासचिव हाफ़िज़ नियाज़ अहमद ने कहा कि जुलूस में दुरूद शरीफ़ कलमा शरीफ़ के साथ साथ चार इस्लामी नारो की सदाये बुलन्द होगी,नारे तक्बीर अल्लाहो अक़बर,नारे रिसालत या रसूल अल्लाह,नारे गौस या गौस,सरकार की आमद मरहबा आदि दुआँ की तिलाबत होगी। अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिममीन के सचिव मो अंजुम शमीम ने कहा कि हमारे आक़ा की यौमे पैदाईश की ख़ुशी में निकलने वाला जुलूस शानो शौक़त से निकलेगा,और आशिके नबी के लबो पर दुरूदो सलाम होगा।प्रशासन से जुलूस के रास्तो को दुरुस्त करने व व्यवस्थाए करने को कहा गया हैं। हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी ने कहा कि हम सबको उस अदब के साथ जुलूस में चलना हैं जिससे रब राज़ी हो,और हम सबकी हाज़री को अल्लाह कुबूल फरमाये और रसूल ए पाक के सदके में हमारी दुआँ कुबूल हो। मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रज़ा खाँ ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल सभी अंजुमनों का कैम्प लगाकर इस्तक़बाल किया जाएगा। बैठक में करामत हुसैन खाँ,मो अंजुम शमीम,मो उस्मान,मो यामीन,सय्यद मो ज़ाफ़र,अनवर हसन,हाजी ताहिर मोहसिन इरशाद,हाजी अब्दुल लतीफ़ कुरैशी,अहमद उल्लाह वारसी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: