बरेली जंक्शन पर अवैध पार्किंग पर सख्ती!
बरेली जंक्शन पर अवैध पार्किंग पर सख्ती, 10 टैंपो चालकों पर जुर्माना
बरेली जंक्शन पर रेलवे ने अनाधिकृत पार्किंग पर कार्रवाई तेज कर दी है। प्रतिबंधित क्षेत्र में टैंपो खड़ा करने और सवारियां भरने वाले 10 टैंपो चालकों पर जुर्माना लगाया गया। यह कदम यात्रियों की बढ़ती परेशानियों और अव्यवस्था को रोकने के लिए उठाया गया है।
48 लाख का पार्किंग ठेका, फिर भी बेतरतीब वाहन खड़े
जंक्शन पर पार्किंग का 48 लाख रुपये का ठेका होने के बावजूद टैंपो, ई-रिक्शा और प्राइवेट बसें प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से खड़ी हो रही थीं। इससे यात्रियों, रेलकर्मियों और उनके परिवारजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
नरमू ने भी रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ को शिकायत कर स्थिति सुधारने की मांग की थी।
CMI के नेतृत्व में अभियान, चालान काटे गए
जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (CMI) इमरान की टीम ने जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान प्रतिबंधित एरिया में सवारियां भर रहे 10 टैंपो चालकों को पकड़कर उनके चालान काटे गए तथा कई अन्य वाहनों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान स्टेशन परिसर में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
तीन फीट चौड़े डिवाइडर का प्रस्ताव भेजा
रेलवे प्रशासन ने मुरादाबाद मंडल मुख्यालय को स्टेशन पर मंदिर के पास से कैंट जाने वाले मार्ग तक तीन फीट चौड़ा लंबा डिवाइडर बनाने का प्रस्ताव भेजा है।
अधिकारियों का कहना है कि यह डिवाइडर बन जाने पर बड़े वाहनों की एंट्री स्वतः सीमित हो जाएगी और टैंपो–ई-रिक्शा भी वहां ज्यादा देर तक नहीं रुक पाएंगे।
जंक्शन पर रोज 30–35 हजार यात्री
लखनऊ–दिल्ली रूट पर महत्वपूर्ण जंक्शन होने के कारण प्रतिदिन लगभग 110 ट्रेनें चलती हैं और 30–35 हजार यात्री इधर-उधर आते-जाते हैं। इतनी भीड़ में अनधिकृत पार्किंग से अव्यवस्था कई गुना बढ़ जाती है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जंक्शन पर अवैध रूप से प्रवेश करने वाले वाहनों पर अब नियमित कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट बसों को भी रोकने के लिए सिविल प्रशासन से बात चल रही है।
खबरें और भी:

