STF: अवैध फेन्सेडिल व्यापार भंडाफोड़

UP STF Big Action: प्रतिबंधित दवाओं के काले कारोबार का भंडाफोड़, लखनऊ से तस्कर आलोक प्रताप सिंह गिरफ्तार; दुबई तक जुड़े हैं तार

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने सोमवार को प्रतिबंधित कफ सिरप (Phensedyl) और कोडीन (Codeine) युक्त दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह के एक अहम सदस्य आलोक प्रताप सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।

इस गिरफ्तारी ने अवैध नशीली दवाओं के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, जिसके तार उत्तर प्रदेश से लेकर बांग्लादेश और दुबई तक जुड़े हुए हैं।

प्लासियो मॉल के पास से हुई गिरफ्तारी

एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में प्लासियो मॉल (Plassio Mall) के पास घेराबंदी की। वहां से आलोक प्रताप सिंह (पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह) को गिरफ्तार किया गया।

  • गिरफ्तार अभियुक्त: आलोक प्रताप सिंह
  • निवासी: मालवीय नगर, ऐशबाग, लखनऊ (मूल निवासी: चंदौली)
  • समय: 02-12-2025, सुबह 10:45 बजे

फर्जी मेडिकल फर्म बनाकर चल रहा था खेल

पूछताछ में एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि वह शुभम जायसवाल (निवासी वाराणसी) के संपर्क में था, जो इस गैंग का सरगना है।

  • आलोक और उसके साथी अमित टाटा ने धनबाद (झारखंड) में ‘श्रेयसी मेडिकल एजेंसी’ और वाराणसी में ‘मां शारदा मेडिकल’ के नाम से फर्जी फर्मे बनवाई थीं।
  • इन फर्मों के जरिए प्रतिबंधित फेन्सेडिल कफ सिरप का अवैध भंडारण और व्यापार किया जाता था।
  • सिर्फ दिखावे के लिए ड्रग लाइसेंस बनवाए गए थे, जबकि असली काम इन दवाओं को नशे के लिए पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में तस्करी करना था।

दुबई भाग गया मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल

जांच में यह भी सामने आया है कि गैंग का मुख्य सरगना शुभम जायसवाल अपने साथियों (वरुण सिंह, गौरव जायसवाल) के साथ दुबई भाग गया है। वह वहां से भी इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। एसटीएफ द्वारा गाजियाबाद और रांची में उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद वह डरकर देश छोड़ गया।

20-22 लाख का मुनाफा और पुराना आपराधिक इतिहास

आलोक ने बताया कि उसने और अमित टाटा ने इस धंधे में 10 लाख रुपये लगाए थे, जिसके बदले उन्हें लगभग 20-22 लाख रुपये का मुनाफा मिला। आलोक प्रताप सिंह का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर 2006 में लखनऊ के आशियाना थाने में डकैती (धारा 395/397) का भी मुकदमा दर्ज है।

फिलहाल, थाना सुशांत गोल्फ सिटी में अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120बी और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Quick Highlights for Readers:

  • कार्रवाई: UP STF ने नशीली दवाओं के तस्कर को दबोचा।
  • नेटवर्क: यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक सप्लाई।
  • बरामदगी: अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप के नेटवर्क का खुलासा।

मास्टरमाइंड: मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल दुबई फरार।

 


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: