STF एक्शन: ₹45 लाख का गांजा जब्त
सोनभद्र में एसटीएफ का बड़ा एक्शन: ₹45 लाख का गाँजा बरामद
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की प्रयागराज फील्ड इकाई ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने उड़ीसा से ट्रक के जरिए तस्करी कर लाए जा रहे लगभग 1.60 क्विंटल गाँजे की खेप पकड़ी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 45 लाख रूपये बताई जा रही है ।
ट्रक के केबिन में बनी ‘गुप्त कैविटी’ से खुला राज
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक ट्रक के जरिए भारी मात्रा में गाँजा वाराणसी के रास्ते मऊ ले जाया जा रहा है । इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने बभनी गांव के पास टाटा ट्रक (नंबर: यूपी-54 टी 5150) को घेराबंदी कर रोका । जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो चालक के केबिन के अंदर बनी एक विशेष ‘कैविटी’ (गुप्त जगह) में छिपाकर रखा गया गाँजा बरामद हुआ ।
कोयले की आड़ में कर रहे थे तस्करी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने उड़ीसा से गाँजा लोड करने के बाद अम्बिकापुर में ट्रक में कोयला भी लाद दिया था । यह कोयला वाराणसी के रामनगर में खाली करना था, जिसके बाद गाँजे की सप्लाई मऊ और बिहार के विभिन्न जनपदों में ऊंचे दामों पर की जानी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पुलिस ने मौके से दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है:
-
मनोज यादव: निवासी जनपद मऊ (यह ट्रक का चालक और स्वामी भी है) ।
-
मदन: निवासी जनपद रोहतास, बिहार ।
इस गिरोह का मुख्य सरगना मऊ निवासी छोटू यादव बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है ।
बरामदगी की सूची
-
गाँजा: 01.60 क्विंटल (कीमत लगभग ₹45 लाख) ।
-
वाहन: टाटा ट्रक संख्या यूपी-54 टी 5150 ।
-
अन्य: 01 अदद मोबाइल फोन
खबरें और भी:-


