SSR Case : रिया के पिता से लगातार दूसरे दिन CBI की पूछताछ
Sushant Singh Rajput Case: रिया के पिता से दूसरे दिन सीबीआई की पूछताछ, ड्रग्स मामले में पहली गिरफ्तारी
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सीबीआई जांच का आज 13वां दिन है। सीबीआई अब तक रिया चक्रवर्ती के माता-पिता सहित आठ लोगों से पूछताछ कर चुकी है। ईडी और सीबीआई ने रिया से भी पूछताछ की है। वहीं, सीबीआई ने आज फिर रिया के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहा है। यहां पढें सभी अपडेट्स :-
डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं, जहां सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करेगी।
डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे रिया के पिता
रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं, जहां सीबीआई की टीम उनसे सुशांत मामले पूछताछ करने वाली है।
वकील से मिलने पहुंचीं सुशांत की बहनें
सुशांत सिंह राजपूत की तीनों बहनें एक साथ अपने वकील से मिलने पहुंची हैं।
सुशांत के दोस्त वरुण माथुर से ईडी करेगी पूछताछ
सुशांत के दोस्त और बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता की मौत के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
एनसीबी ने दो ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया
एनसीबी की टीम ने मंगलवार को जैद नाम के एक ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने रिया के भाई का नाम लिया था। वहीं, आज एनसीबी ने मुंबई के बांद्रा इलाके से अब्दुल बासित परिहार नाम के एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। उसका सैमुअल मिरांडा (रिया चक्रवर्ती के सहयोगी) के साथ संबंध था। मिरांडा पर शोविक चक्रवर्ती के निर्देश पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है।
रिया के पिता से आज फिर होगी पूछताछ
रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ की जाएगी। इससे पहले, मंगलवार को उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी। रिया के पिता को पूछताछ के लिए डीआरडीओ कार्यालय जाना होगा। वहीं, रिया के भाई और मां से भी मंगलवार को पूछताछ की गई थी।