SP ट्रैफिक बोले , लोग हाथी खरीदने जा रहे, रखेंगे कहा, हर चीज सरकार से मांग रहे है !
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने दिया एस पी ट्रैफिक को ज्ञापन,की पार्किंग की मांग। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने एस पी ट्रेफिक को ज्ञापन दिया और मांग की शहर के बाजारों मैं पार्किंग की व्यवस्था की जाय ! आये दिन ट्रेफिक वाले गाड़ियों को उठाके ले जाते है जिससे व्यापार के साथ साथ जनता को भी कष्ट का सामना करना पड़ता है !
व्यापारियों ने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी घोषित हो चुका है लेकिन न तो कहीं पार्किग के बोर्ड लगे है ! चौपुला से पटेल चौक और नोवेल्टी के आसपास पुलिस की मिली भगत से अतिकर्मण हो रहा है और व्यापार मंडल सड़क पर अतिक्रमण का सदैव विरोध करता आया है ! उन्होंने पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है ! ज्ञापन देने वालों में शोभित सक्सेना ,आशु बेग,जतिन अरोरा, बन्टू सिंह आदि उपस्थित रहे !