सियालदह पैसेंजर ट्रेन से गिरकर कटने से युवक की मौत
समस्तीपुर:- जिले के मजफ्फरपुर – समस्तीपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के डाउन लाइन पर मंगलवार की सुबह सियालदह पैसेंजर ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। गिरने के बाद युवक का पैर कट कर अलग हो गया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
मृतक की पहचान अनिल कुमार आनन्द 37 वर्ष, पिता स्व राजेनेद्र महतो, ग्राम चांदपुर कोठिया, थाना बंगरा, जिला समस्तीपुर के रहने वाला था। बता दें कि ट्रेन संख्या 53132 सियालदह पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को अपने निर्धारित समय से खुदीरामबोस पूसा स्टेशन से खुली थी। ट्रेन खुदीरामबोस स्टेशन से निकलने के क्रम में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान में युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया था और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की उम्र करीब 37 वर्ष बताई गई है। वही मृतक के चाचा प्रमोद कुमार ने बतया की चाचा के साथ वह कलकोता जारहा था। जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।