सिमुलतला परीक्षा: बरबीघा के 21 सफल
सिमुलतला आवासीय विद्यालय परीक्षा में बरबीघा के ‘एक्सेलेंस कॉन्वेंट’ का जलवा, 21 छात्रों ने मारी बाजी
ब्यूरो रिपोर्ट: सोनू कुमार | शेखपुरा/पटना
शेखपुरा (बिहार): बिहार के प्रतिष्ठित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Awasiya Vidyalaya) की वर्ग-6 प्रवेश परीक्षा (सत्र 2026-27) के परिणामों में एक्सेलेंस कॉन्वेंट, बरबीघा के छात्रों ने सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के कुल 28 छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 21 छात्रों ने प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा (PT) में शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। संस्थान के निदेशक शत्रुघ्न कुमार ने एक भव्य समारोह आयोजित कर सभी सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

“मेहनत से नामुमकिन भी मुमकिन”: प्रिंसिपल पिंकेश आनंद
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने कहा, “सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत के दम पर आप किसी भी बड़ी चुनौती को पार कर सकते हैं। तूफान चाहे जितने भी बड़े हों, नाविक का हौसला उसे पार जरूर ले जाता है।” उन्होंने बताया कि यह सफलता शिक्षकों के अथक प्रयास और छात्रों के समर्पण का परिणाम है।
इन होनहारों ने लहराया सफलता का परचम (सफल छात्रों की सूची):
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले मुख्य छात्रों में संस्कृति कुमारी, अंकित कुमार, कृतिका राज, कशिश राज, ऋषभ कुमार, मीठी गुप्ता, साक्षी कुमारी (दोनों), सूरज प्रताप सिंह, समीक्षा कुमारी, आशुतोष कुमार, प्रिय रंजन, कन्हैया कुमार, आयुष राज, रौशन नन्दन, आदित्य कुमार, नैन्सी कुमारी, मिर्तुन्जय कुमार, तुलसी कुमारी, आदर्श राज और सुहानी सिन्हा शामिल हैं।
ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए ‘सफलता का केंद्र’ बना एक्सेलेंस कॉन्वेंट
एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा सिर्फ सिमुलतला ही नहीं, बल्कि सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय, वनस्थली विद्यापीठ और BHU जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए भी जाना जाता है। विद्यालय की शिक्षक टीम ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर हर साल वर्ग 6 और वर्ग 9 में रिकॉर्ड तोड़ रिजल्ट दे रही है।
मेंस परीक्षा के लिए तैयारी तेज
पीटी परीक्षा में सफल होने के बाद अब सभी 21 छात्र आगामी मुख्य परीक्षा (Mains Exam) की तैयारी में जुट गए हैं। विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया है कि मुख्य परीक्षा में भी ये बच्चे अपनी मेधा का लोहा मनवाएंगे।
खबरें और भी:-

