बड़ी खबर : रोडवेज़ बस में महिला को चाय में नशा देकर लूटा
बरेली (अशोक गुप्ता )- बस वाला रोड किनारे महिला को छोड़कर हुआ फरार बरेली -उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सशक्तिकरण अभियान चला रही है ,
वहीं महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रही है,महिलाओं की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं एक मामला बरेली में ऐसा सामने आया जिसने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी। रोडवेज बस चालक महिला को बेहोशी हालात में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया उसनेपुलिस को सूचना तक नही दी । आगरा से मिलक रामपुर आ रही है एक महिला के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर जेवरात और नगदी लूटी ली। बस चालक महिला को नशे की अवस्था में सिटी स्टेशन मालगोदाम के पास उतार कर चला गया । किसी राहगीर ने 112 पर फोन कर के सूचना दी टैब पीआरवी 155 ने मौके पर पहुच कर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया है महिला का इमरजेंसी में उपचार चल रहा है । महिला मेहरूल निशा पत्नी अली शेर जिला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की कालोनी प्रकाश नगर की निवासी है और त्योहारों पर झांकियों में राधा और पार्वती का रोल अदा करती है। वह जिला आगरा से रामपुर के मिलक के लिए रोडवेज की बस में सवार हुई बस में दो अनजान व्यक्ति मिले पास में एक ही सीट पर बैठे थे उन लोगों ने महिला को बातों बातों में चाय में कोई नशीला पदार्थ पिला दिया ,महिला बेहोश हो गई । महिला के 5 हजार रुपये ,वपैर की दोनों पायल , और एक अंगूठी लूट जहरखुरानी गिरोह के सदस्य लूटकर ले गए । रोडवेज बस चालक उस महिला को सिटी स्टेशन के मालगोदाम पास पर उतार कर चला गया किसी ने 112 को फोन किया महिला सड़क किनारे पड़ी होने की सूचना दी पीआरबी 155 पहुची पुलिस की मदद से महिला नेहरुल निशा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसने बताया कि उसकी पायल अंगूठी और ₹5000 गायब है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बाईट नेहरुल निशा पीड़ित