शेखपुरा: DM की विकास कार्यों पर बैठक
शेखपुरा: डीएम ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
शेखपुरा: जिला पदाधिकारी श्री शेखर आनंद ने समाहरणालय स्थित ‘मंथन’ सभागार में सोमवारीय साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता की। इस उच्चस्तरीय बैठक में जिले के विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई और लंबित परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया।
📌 न्यूज़ हाइलाइट्स:
-
सख्त निर्देश: डीएम ने कहा—लापरवाही बर्दाश्त नहीं, वरीय अधिकारी खुद करें मॉनिटरिंग।
-
सात निश्चय पर फोकस: ‘सात निश्चय-2’ और ‘निश्चय-3’ की योजनाओं की प्रगति जांची गई।
-
ससमय निष्पादन: विकास कार्यों को तय समय (Timely Execution) पर पूरा करने का लक्ष्य।
-
प्रमुख क्षेत्र: शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और कृषि योजनाओं की प्राथमिकता तय।
सात निश्चय-3 की योजनाओं पर विशेष चर्चा
जिला पदाधिकारी ने बैठक में विशेष रूप से ‘सात निश्चय-3’ के अंतर्गत चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और कृषि एवं पंचायती राज से जुड़ी योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। जीविका दीदियों के माध्यम से चल रहे कार्यों को और गति देने के निर्देश दिए गए।
बुनियादी ढांचे में सुधार की डेडलाइन
ग्रामीण विकास अभिकरण, निर्बाध बिजली आपूर्ति और सड़क निर्माण से संबंधित लंबित कार्यों पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में देरी का सीधा असर आम जनता पर पड़ता है, इसलिए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएं।

अफसरों की बढ़ी जिम्मेदारी
डीएम श्री शेखर आनंद ने प्रशासनिक व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कहा:
“हर विभाग के वरीय पदाधिकारी अपने अधीनस्थ चल रहे कार्यों की प्रतिदिन स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। जनता से जुड़ी योजनाओं में किसी भी स्तर पर विलंब या उदासीनता पाए जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी।”
बैठक में मौजूद रहे दिग्गज अधिकारी
बैठक में जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त (DDC), अपर समाहर्ता (जांच), भूमि सुधार उप समाहर्ता (DCLR) और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे।
रिपोर्टर: सोनू कुमार (शेखपुरा)

