शेखपुरा: DM की उद्यमियों संग वार्ता
शेखपुरा में ‘उद्योग वार्ता’: डीएम शेखर आनंद ने सुनीं उद्यमियों की समस्याएं, लापरवाह अधिकारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी
रिपोर्ट: सोनू कुमार
शेखपुरा: राज्य सरकार के ‘सात निश्चय-3’ कार्यक्रम के अंतर्गत “समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार” के विजन को धरातल पर उतारने के लिए शेखपुरा में एक महत्वपूर्ण ‘उद्योग वार्ता’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी श्री शेखर आनंद की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों की समस्याओं को समझना और जिले में औद्योगिक विस्तार के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करना था।
DM ने सुनीं जमीनी समस्याएं, समाधान के लिए दिया एक सप्ताह का समय
बैठक के दौरान डीएम ने एक-एक कर सभी उद्यमियों से सीधा संवाद किया। उद्यमियों ने उद्योग चलाने में आ रही कई मूलभूत समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थीं:
-
बिजली और ट्रांसपोर्टेशन: बिजली की अनियमितता और महंगे ट्रांसपोर्ट की समस्या।
-
मार्केटिंग और ब्रांडिंग: उत्पादों की सही मार्केटिंग, पैकेजिंग और ब्रांडिंग के लिए संसाधनों का अभाव।
-
बैंकिंग दिक्कतें: लोन और अन्य बैंकिंग प्रक्रियाओं में होने वाली देरी।
डीएम ने इन समस्याओं को बेहद गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर प्रगति रिपोर्ट पेश करें।
अधिकारियों को सख्त हिदायत: “काम करें वरना होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई”
बैठक के दौरान जब उद्यमियों ने बिजली और बैंकिंग समस्याओं की शिकायत की, तो डीएम ने LDM (अग्रणी जिला प्रबंधक) और कार्यपालक अभियंता (विद्युत विभाग) को सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें, अन्यथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उद्यमियों के लिए ‘जनता दरबार’ का समय निर्धारित
जिला पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय-3 के तहत उद्यमियों की मदद के लिए अब हर सप्ताह विशेष समय तय किया गया है:
-
सोमवार: दोपहर 12:30 बजे
-
शुक्रवार: सुबह 11:30 बजे उद्यमी इन समयों पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के समक्ष अपनी समस्याओं को रख सकते हैं, जिसका प्रशासनिक स्तर पर त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
इकाइयों का निरीक्षण: “पंकज नमकीन” के कार्य को सराहा
कार्यक्रम के बाद डीएम ने रेलवे गुमटी-मोजडीह रोड स्थित “पंकज नमकीन” इकाई का निरीक्षण किया। उद्यमी श्री दीपक कुमार द्वारा स्थापित इस इकाई के कार्य की गुणवत्ता देखकर डीएम ने प्रसन्नता जाहिर की और भविष्य में हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने जीविका द्वारा संचालित ट्राईसम भवन का भी मुआयना किया।
बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
इस ‘उद्योग वार्ता’ में जिला विकास पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कौशल प्रबंधक, निदेशक आरसेटी, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जीविका और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

निष्कर्ष: शेखपुरा प्रशासन की यह पहल जिले में स्टार्टअप्स और लघु उद्योगों को नई ऊर्जा देने वाली साबित होगी। डीएम की सख्त रुख ने यह साफ कर दिया है कि औद्योगिक विकास की राह में बाधा बनने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

