अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग ने बरेली के अधिकारियों के साथ की बैठक
सदस्य अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग ने बरेली के अधिकारियों के साथ की बैठक बरेली। गौरव दयाल बाल्मीकि, सदस्य अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग, उत्तर प्रदेश ने सर्किट हाउस में नगर निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक कर वहां सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान के बारे में पूछताछ की। सफाई कर्मचारियों को मिल रहे वेतनमान की जानकारी ली। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों से वार्ता की।
सदस्य महोदय कल जनपद की विभिन्न स्थानीय निकायों यथा विशारतगंज, आंवला, फरीदपुर, देवरनियां, रिक्षा, शेरगढ़, शीशगढ़ व मीरगंज का भ्रमण करेंगे और वहां के सफाई कर्मचारियों से वार्ता करेंगे। बैठक में एडीएम(ई०) एस०पी० सिह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी गण उपस्थित थे।नालों और मेनहोलों में मैला सफाई के दौरान कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने व मौत होने के मामलों को उप्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को शहर पहुंचे आयोग के सदस्य गौरव दयाल वाल्मीकि ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निगम व पालिकाओं में सफाई कर्मचारियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।