साऊघाट बीआरसी में आया शिक्षा विभाग का एक और काला कारनामा !
बच्चों के खेलकूद के सामान में हुआ “खेल”, कमरे में मिला खेल किट का सामान , वीडियो वायरल !
शिक्षकों को खरीदना था किट, कमिशनबाजों ने पहले ही बीआरसी में लगा दी दुकान ! जवाब देने से भाग रहे एसडीआई साऊघाट ! भूमिका पर उठ रहे सवाल ! कमीशनखोरी के चक्कर में बीआरसी में ही लगवा दी खेल किट की दुकान ! बीएसए अरुण कुमार की हीलाहवाली शिक्षा व्यवस्था को पड़ रही भारी ! एसडीआई पर नही लगा पा रहे अंकुश।