सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान से बात की,
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फै़सल बिन फ़रहान ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से फ़ोन पर बात की.
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रिंस फै़सल बिन फ़रहान ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य टकराव को समाप्त करने और तनाव को कम करने के प्रयासों पर चर्चा की.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी सऊदी विदेश मंत्री और इसहाक़ डार के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “इसहाक़ डार ने उन्हें बीती रात भारत के हमलों और उसके जवाब में पाकिस्तान की कार्रवाई के बाद क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.”
“सऊदी विदेश मंत्री ने निर्दोष जानों की क्षति पर संवेदना व्यक्त की और पाकिस्तान की संयमित और संतुलित प्रतिक्रिया की सराहना की. दोनों नेताओं ने संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई.”
हालांकि सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने जो बयान जारी किया है, उसमें विदेश मंत्री के किसी की मौत पर कुछ कहने का ज़िक्र नहीं है.
वहीं, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रिंस फै़सल बिन फ़रहान के साथ हुई बात को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है.