राजस्थान के मेवात क्षेत्र में जमात रज़ा-ए-मुस्तफा की नई शाखा खोलने के लिए सलमान मियां ने कई गांव का किया दौरा ।।

दरगाह आला हजरत का 103 साल पुराना संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां राजस्थान के दौरे पर है। दरगाह ख़्वाजा गरीब नवाज़ के सज्जादानशीन सय्यद इरफान हसन चिश्ती ने गरीब नवाज़ की बारगाह में जियारत कराई फिर उन्होंने जमात रजा-ए-मुस्तफा की अजमेर शरीफ शाखा गए वह के सदर और नायब सदर और पदाधिकारीयों से मिले। बरेली आते वक्त उन्होंने राजस्थान के मेवात क्षेत्र का दौरा किया और दरगाह आला हजरत से अकीदत रखने वाले और हुजूर ताजुश्शरिया के मुरीदों से मुलाकात की।

जमात रज़ा-ए-मुस्तफा की नई शाखा को खोलने के लिए शाह चोखा, मंगवा, मरोड़ा, पुनहाना, गुलावता, सिंगार, शिकरावा, उटावड़ आदि गांवो का दौरा भी किया। जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने आवाम से कहा जमात रज़ा-ए-मुस्तफा को 103 साल पहले सरकार आला हजरत ने खुद कायम किया था। इस वक्त संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी (असजद मियां) है। इस संगठन का किसी भी राजनिति पार्टी से कोई मतलब नही है। आपके राजस्थान में ही इस संगठन की अजमेर शरीफ, जयपुर और जोधपुर तीन शाखाएं भी है। जो अहले सुन्नत और मसलके आला हज़रत के मिशन पर काम कर रही है। और बहुत जल्द आस-पास के गांव में जमात रज़ा मुस्तफा की नई शाखा खोली जाएगी। जमात रज़ा कौर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर मेंहदी हसन ने बताया जिला नुहूँ के मेवात क्षेत्र के ग्राम शाह चोखा में बाबा सय्यद अली अकबर खुरासानी के मजार शरीफ पर चादर पोशी वा गुलपोशी की गई। फिर वह की आवाम-ए-अहले सुन्नत ने सलमान मियां का भव्य स्वागत किया। और कहा आवाम आपके इस दौरे से बहुत जोश में है। और लोगो ने खुशी का इज़हार किया है। जिसमें मुख्य रूप से गुलाम नबी आजाद, शमीम अल्वी, कयूम शाह, हाजी मटका, मोबीन शैख, फिरोज चौधरी, सुभान हसन, दन्नी अंसारी, तसलीम खान, आदि मौजूद रहें ।।

 

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: