Badaun : रोल प्रेक्षक मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बदायूँ : 15 जनवरी। मंडलायुक्त द्वारा सोमवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व समस्त उपजिलाधिकारियों व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पात्रों के मतदाता पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए कहा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्य हेतु मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल को रोल प्रेक्षक का दायित्व सौपा गया है।

उन्होंने अपने द्वितीय भ्रमण कार्यक्रम में प्राप्त दावे व आपत्तियों का निस्तारण प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक ढंग से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची निर्वाचन का आधार होती है। मतदाता सूची का त्रुटिविहीन होना अति आवश्यक है।

उन्होंने बैठक के दौरान ईपी रेशो, एज कोहार्ट, लिंगानुपात आदि विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि मतदान लोकतंत्र की स्वस्थ्य परंपरा है। इसलिए कोई भी पात्र मतदाता पहचान बनवाने वंचित ना रहे। इससे पूर्व गेस्ट हाउस आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अवस्थित हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान 27 अक्टूबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक जनपद में कुल 1,28,871 फॉर्म लिए गए जिनमें से फॉर्म-6 के 73110, फॉर्म-7 के 48278 तथा फॉर्म-8 के 7483 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची के अनुसार जनपद में 12,87,760 पुरुष मतदाता व 11,12,893 महिला मतदाता एवं 116 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 24,00,769 मतदाता है।

उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 19,355 दिव्यांग मतदाता चिन्हित हैं। समस्त 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2577 मतदेय स्थल तथा 1720 मतदान केंद्र हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद का ईपी रेशो 52.7 प्रतिशत है तथा जेन्डर रेशो 864 है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को कराया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल व समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

प्रेस संवाद संख्या 66 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: