फाजिलनगर के बघौच मोड़ पर किसी वाहन की चपेट में आने से रिटायर शिक्षक की मौत
पडरौना-कुबेरस्थान मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत
फाजिलनगर के बघौच मोड़ पर किसी वाहन की चपेट में आने से रिटायर शिक्षक की मौत
जोकवा ओवरब्रिज के पास बाइक सवार युवक घायल हुआ था, अस्पताल में हो गई मौत
विस्तार—–
कुशीनगर में गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक 14 घंटे के अंदर अलग-अलग जगह तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक स्कूटी सवार युवक, एक बाइक सवार ठेकेदार व पैदल टहलने निकले रिटायर शिक्षक थे। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पडरौना कोतवाली के बड़हरागंज निवासी अजहर (21) शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे स्कूटी से हरका चौराहे की तरफ जा रहा था। पडरौना-कुबेरस्थान मार्ग पर हरका चौराहे की रसाई गैस एजेंसी के पास सड़क पर मारकर फेंके गए सांप को देखकर अजहर ने स्कूटी को किनारे से निकालने का प्रयास किया लेकिन अनियंत्रित होकर स्कूटी समेत सड़क पर ही गिर गया।
इसी दौरान आ रही ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल पवन कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस के कब्जे में है।
फाजिलनगर प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को भोर में फोरलेन हाइवे की तरफ टहलने निकले रिटायर शिक्षक व तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भलुही गांव के पूर्व ग्राम प्रधान केदार राय (70) फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर हाइवे पार करते समय किसी वाहन के चपेट में आ गए। आसपास के लोग फाजिलनगर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
केदार राय के निधन की सूचना पर फाजिलनगर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष व नवजीवन इंटर कालेज पटहेरवा के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजन शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश सिंह सहित तमाम लोग अस्पताल से लेकर मृत शिक्षक के घर तक पहुंचे और शोक संवेदना जताई।
फाजिलनगर चौकी प्रभारी रामनारायण दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
रहसू बाजार प्रतिनिधि के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार ओवरब्रिज पर बृहस्पतिवार की देर शाम किसी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मधुरिया पुलिस चौकी के सिपाही उसे सीएचसी फाजिलनगर ले गए, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान देर रात जिला चिकित्सालय में ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मऊ जनपद के गांव ऐलख निवासी शत्रुघ्न सिंह (40) एपी तटबंध पर बोल्डर सप्लाई का कार्य करते थे। बृहस्पतिवार की शाम को वह बाइक से सेवरही से कसया की तरफ से जा रहे थे। जोकवा बाजार ओवरब्रिज पर किसी वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए। जिला चिकित्सालय में मौत के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*