रहाणे को नहीं खिलाने पर कोहली ने दिया ये जवाब
पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार के बाद विराट एंड कंपनी पर चारों ओर से आलोचनाओं की बौछार शुरू हो गई है. हर कोई उनके टीम चयन पर सवाल उठा रहा है. खासकर अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग 11 में जगह न देने के मामले में हर कोई सवाल पूछ रहा है.
दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी इस मामले में अपनी हैरानी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को चुने जाने से वह हैरान रह गए.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा के चयन को सही ठहराते हुए कहा कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी गई.
कोहली ने कहा, ‘हमने मौजूदा फॉर्म के आधार पर फैसला लिया. रोहित ने पिछले तीन टेस्ट में रन बनाए हैं और वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उसने रन बनाए.’
एजेंसी के मुताबिक कोहली ने कहा, ‘अगर या मगर तो हमेशा रहेगा लेकिन हमने इस संयोजन को उतारने का फैसला लिया और मौजूदा फार्म एक मानदंड था.’ रहाणे चार साल पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर सफल रहे थे. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (280) और कोहली ( 272 ) के बाद सबसे ज्यादा 209 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में बतौर उप-कप्तान नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को शामिल करने का फैसला टीम को बहुत महंगा पड़ा.
रहाणे का विदेशी धरती पर रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है. गेंदबाजों के अनुकूल हालात में रहाणे की तकनीक बेहद शानदार हैं. निश्चित रूप से इस मैच में टीम इंडिया को रहाणे की कमी खली है. भारत को पहले टेस्ट में 72 रन से पराजय झेलनी पड़ी और बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराश किया.