300 रुपये लेकर भागे, आज 50 Cr के मालिक
KGF Star Yash Birthday Special: 300 रुपये लेकर घर से भागे थे, आज हैं 50 करोड़ की संपत्ति के मालिक
भारतीय सिनेमा में जब भी ‘रॉकिंग स्टार’ का नाम लिया जाता है, तो आंखों के सामने Yash का दमदार चेहरा आ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुपरस्टार बनने का यह सफर इतना आसान नहीं था? मात्र 6 साल की उम्र से सिनेमा की गलियों में कदम रखने वाले यश ने चाय सर्व करने से लेकर असिस्टेंट डायरेक्टर तक का काम किया है।
6 साल की उम्र में शुरू हुआ था सफर
यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में हुआ था। उनके पिता अरुण कुमार KSRTC में बस ड्राइवर थे। यश के अंदर अभिनय का जुनून बचपन से ही था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वह सिर्फ 6 साल के थे, तभी उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू कर दिया था, हालांकि वह प्रोजेक्ट बीच में ही बंद हो गया था।

जब जेब में थे सिर्फ 300 रुपये
यश के संघर्ष की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है:
-
घर से भागना: वह अभिनेता बनने का सपना लेकर बेंगलुरु भाग आए थे, उस वक्त उनकी जेब में केवल 300 रुपये थे।
-
बैकस्टेज काम: करियर की शुरुआत में उन्होंने ड्रामा ट्रूप में चाय सर्व करने और बैकस्टेज का काम भी किया।
-
कड़ी मेहनत: थियेटर में काम करते समय वह प्रतिदिन मात्र 50 रुपये कमाते थे।
TV से ‘KGF’ तक का सफर और करोड़ों की संपत्ति
यश ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की और उनकी पहली फिल्म ‘जंबादा हुदुगी’ थी। हालांकि, फिल्म ‘KGF’ ने उन्हें ग्लोबल सुपरस्टार बना दिया।
-
नेटवर्थ: आज यश लगभग 50 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
-
लग्जरी लाइफ: एक साधारण परिवार से आने वाला लड़का आज कन्नड़ सिनेमा का हाइएस्ट पेड एक्टर बन चुका है।
आगामी फिल्में: ‘Toxic’ और ‘Ramayana’
यश के फैंस के लिए आने वाला समय बेहद रोमांचक है।
-
Toxic: उनकी यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
-
Ramayana: बॉलीवुड की इस मेगा फिल्म में यश ‘रावण’ की ऐतिहासिक भूमिका निभाते नजर आएंगे।
और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।

