Rampur-UP : रामपुर पहुंचकर समिति की अध्यक्षा ने की समाजिक कार्यों की समीक्षा
रामपुर,नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्षा यास्मीन जहां और प्रदेश सचिव माया किन्नर, मंडल अध्यक्ष निज़ाकत खान बरेली जिला अध्यक्ष सायमा खान,आदि लोग रामपुर की जिलाध्यक्ष सायमा खान के निवास पर पहुंचे जहां पर संस्था अध्यक्ष ने समाजिक कार्यों की समीक्षा की और आगे कार्ये करने के लिए रामपुर की टीम को दिशा-निर्देश दिए
वहीं कुछ महिलाएं संस्था अध्यक्ष यास्मीन जहां से मिलने पहुंची और अपनी अपनी समस्याएं संस्था अध्यक्ष को बताई जिसपर संस्था अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि इन सब समस्याओ से संस्था जल्द निजायत दिलाएंगी
जिलाध्यक्ष सायमा खान ने कहा कि हमारे जिले में बहुत लोग परेशान हैं जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है
वहीं संस्था अध्यक्ष यास्मीन जहां ने कहा जिन लोगों को सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है उन लोगों को लाभ दिलाने के जिलाधिकारी से मिलकर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़