लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह- गोडसे की तारीफ कतई मंजूर नहीं

प्रज्ञा ठाकुर (Pragya singh thakur) के लोकसभा (Loksabha) में दिए विवादित बयान पर कांग्रेस (Congress) के हंगामे के बाद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajbath singh) ने कहा कि नाथूराम गोडसे (Nathura godse) को देशभक्त मानने की सोच की ही हमारी पार्टी पूरी तरह निंदा करती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) द्वारा ‘देशभक्त’ बताए जाने के बाद उपजे विवाद पर गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने लोकसभा (Lok sabha) में बयान दिया. गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र (Winter session) के दौरान लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया.

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रज्ञा के विवादित बयान का मुद्दा उठाया और कहा कि यह सदन इस तरह के बयानों की अनुमति कैसे दे सकता है. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है और ऐसी स्थिति में इस पर सदन के भीतर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है.

इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोडसे की तारीफ कतई मंजूर नहीं है. रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘ नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने की बात तो दूर… मैं समझता हूं कि यदि देशभक्त मानने की किसी की सोच है.. तो इस सोच की ही हमारी पार्टी.. सरकार निंदा करती है. महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: