राजेश अग्रवाल बस दुर्घटना के घायलों को देखने अस्पताल गये
बरेली 26 मई। बिलवा ओवर ब्रिज के पास बस दुर्घटना में घायल हुये व्यक्तियों को देखने श्री राजेश अग्रवाल, मा0 मंत्री उ0प्र0 शासन जिला अस्पताल गये। उन्होने सभी घायलों का हालचाल लिया और सी0एम0एस0 को निर्देशित किया, कि समस्त आवश्यक जांचे कराकर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराये। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह साथ रहे। जानकारी में आया है, कि बस सीतापुर से हरिद्वार तीर्थयात्री गणों को लेकर जा रही थी जिसका यहां भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बिलवा ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक से भिड़त में दुर्घटना हुई।