जिलाधिकारी के ड्राइवर के खिलाफ मोहल्ले वासियों ने रास्ते को लेकर जताया विरोध
बरेली मलिन बस्ती रजत विहार कॉलोनी तथा जन आदर्श कॉलोनी बरेली के मुख्य रास्ता लगभग 25 से 30 सालों से चालू स्थिति में था
जो कि फूल सिंह तथा उसके मकान के सामने आकर प्लाट बनने वाले महेंद्र डीएम साहब के ड्राइवर ने बंद करा दिया था महेंद्र जी चौकी डीएम साहब बरेली के ड्राइवर ने और डीएम साहब का नाम लेकर दबंगई कर रहे हैं उनके दो लड़के जिम में एक का नाम कृष्णा दूसरे का नाम अवधेश है वह भी डीएम साहब का नाम लेकर लोगों को डरा डरा धमका रहे डीएम साहब से कहकर जेल में बंद करा दूंगा यह धमकी देते हैं इस विषय में रजत विहार और जन आदर्श कॉलोनी निर्माता विधायक श्री केशव सिंह गंगवार जी से मिलने गए तो कॉलोनी वासियों ने अपनी समस्या बताई तो विधायक जी ने लोगों को खोलने को कहा इस पर मार्ग खोलने के वक्त फूल सिंह की घर की महिलाएं और महेंद्र सिंह के दोनों पुत्र ने हमला कर दिया जिससे लोग चोटिल हो गए और जनादेश कॉलोनी के लोग पुलिस मिलने गए तो तो उन्हें वहां से भगा दिया और थाना पुलिस इज्जतनगर ने अपने सामने खड़े होकर दीवार को दोबारा बनवा दिया शिकायत करने वालों में सोनी विमला मंजू नीलम रामसहाय उपस्थित रहे