पंचायती चुनाव के बहाने प्राइवेट संस्थाओं को जबरन किया जा रहा है इस्तेमाल

नमस्कार आप देख सी न्यूज़ भारत आपको बता ते चलें जैसा कि पंचायती इलेक्शन के दौरान बरेली करेली में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में जबरन उसे अधिग्रहण कर बिना किसी सूचना या बिना कोई अनुमति के विद्यालय को बनाया गया

इलेक्शन boot campaignin g जाहा मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान के झंडे गाड़ ती है वही दूसरी तरफ elecation के दौरान( मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल करेली )जिसको सिस्टर्स लोग चलाती हैं

उसमें बिना किसी परमिशन के सैकड़ों गाड़ियों बसु और हजारों आदमियों को बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग बिना मास्क और बिना किसी सैनिटाइजिंग के एक साथ वोटिंग करते हुए किसकी अनुमति से जबरन भेजा गया

सिस्टर के convent mein nivas में भी कुछ लोगों ने जबरन अंदर जाकर उनकी बैठक में बैठना शुरू कर दिया सिस्टर के मना करने पर उन लोगों ने सिस्टर से काफी कहासुनी भी की

क्या बरेली प्रशासन को इसकी अनुमति विद्यालय से नहीं लेनी चाहिए थी जैसा कि hamara suba के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी विद्यालयों को करोना गाइडलाइन के अंतर्गत बंद करा दिया है

वहीं दूसरी तरफ विद्यालय में वोटिंग कराई जा रही है जिसमें लोग वहीं पर खा रहे हैं विद्यालय को गंदा कर रहे हैं और वही पान मसाला इत्यादि खाकर थूक रहे हैं अगर इससे करोना की बढ़ोतरी होती है या फिर कारोना विद्यालय के प्रांगण में फैलता है तो इस का जिम्मेदार कौन बरेली प्रशासन ने अभी तक इसका कोई भी जायजा नहीं लिया है

 

बरेली से  सीनियर संवाददाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: