आंवला के ग्राम मनोना में प्रीमियर लीग किर्केट टूर्नामेंट का आयोजन !
आज आंवला के ग्राम मनोना प्रीमियर लीग किर्केट टूर्नामेंट मेंजिसके मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी आंवला(पुलिस) आदरणीय चमन सिंह चावड़ा जी एवं हिन्दू जागरण मंच के जिला महामन्त्री जयदीप पाराशरी, नगर महामन्त्री अवनेश शंखधार जी, कोषाध्यक्ष नीटू खण्डेलवाल जी, नगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह जी, भूमि संरक्षण प्रमुख देवराज चन्द्रा जी, थाना सहयोंजक तुलसी हिन्दू जी युवा वाहिनी नगर महामन्त्री सोनू सिंह जी, एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे
और आयोजकों ने क्षेत्राधिकारी महोदय को शॉल उड़ाकर सम्मान किया एवं सभी पदाधिकारीयों का फूल माला पहना कर और वैच लगाकर स्वागत किया। संगठन सभी टूर्नामेंट आयोजकों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !