मंदिर की जमीन पर दबंग का कब्ज़ा । गांव वालों ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत
मामला थाना क्षेत्र के गांव गुडगांवा परगना का है।
गांव वालों का कहना है कि डेढ़ सौ साल पहले गांव में मंदिर हुआ करता था ।मंदिर का निर्माण भी नए सिरे से कर दिया गया लेकिन गांव के ही शंकर लाल ने मंदिर की जगह को ग्राम बिकाश की ज़मीन दिखाकर कब्ज़ा कर लिया ।जिस की शिकायत गांव बालो ने उपजिलाधिकारी से की ।नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट