चैन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया पर्दाफाश

बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली एवं सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय जनपद बरेली द्वारा चैन स्नैचरों / लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बारादरी पुलिस द्वारा गुरुवार को आरोपी मो 0 शहनवाज पुत्र लाला खाँ नि ० मलूकपुर बजरिया थाना किला जिला बरेली हाल नि ० मो ० शहदाना दादुकुँआ थाना बारादरी बरेली , मोईन उर्फ विक्की पुत्र यासीन नि 0 मो 0 आजमनगर थाना कोतवाली जिला बरेली को क्रमश : एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व एक तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना बारादरी बरेली पर मु 0 अ 0 सं 0 947/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 आईपीसी व मु 0 अ 0 सं 0 948/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो ० शहनवाज व मु 0 अ 0 सं 0 949/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोईन उर्फ विक्की पंजीकृत किया गया है।

आरोपियों द्वारा थाना बारादरी व थाना इज्जतनगर में हुई पूर्व लूट की घटना का कारित करना स्वीकार किया गया है। प्रकरण में अनुवर्ती कार्यवाही प्रचलित है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः

1. मो 0 शहनवाज पुत्र लाला खाँ नि ० मलूकपुर बजरिया थाना किला बरेली हाल निवासी किरायेदार मो 0 शहदाना दादुकुँआ थाना बारादरी बरेली । 2. मोईन उर्फ विक्की पुत्र यासीन नि ० मो ० आजमनगर थाना कोतवाली जिला बरेली ।

अभियुक्तगणों से बरामदगीः

1. एक कुण्डल संबंधित थाना बारादरी की घटना ।
2. एक जोडी कुण्डल संबंधित थाना प्रेमनगर बरेली ।
3. एक मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर रजि ० नं 0 UP25Y 5806 रंग काला संबंधित चोरी की घटना थाना किला ।
4.4000 हजार रुपये नकद संबंधित थाना इज्जतनगर बरेली।
5. एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस अभियुक्त शहनवाज आलम से बरामद |
6. एक तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस अभियुक्त मोईन उर्फ विक्की से बरामद ।

अपराध की कार्यप्रणाली :

अभियुक्तगण अभ्यस्त अपराधी है । स्मैक का नशा करते है । मोटरसाईकिल चोरी की घटनाए भी कारित करते हैं । अभियुक्त गण द्वारा दिनांक 08.10.2021 को थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला पुलकाजी से घर के बहार खडी बाईक चोरी की गयी तथा फिर इसी मोटरसाईकिल से दिनांक 11.10.2021 को थाना बारादरी क्षेत्र की श्रीनगर कालोनी में कुण्डल लूट की घटना कारित की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त शाहनवाज आलम में भी इसी प्रकार स्नैचिंग / लूट की घटनाओं में जेल गया है । यह थाना किला का प्रचलित एच एस सं 0 46 ए है । इसने अपने साथी के साथ मिलकर थाना प्रेमनगर एवं इज्जतनगर क्षेत्र की स्नैचिंग की घटनाओं को भी कारित करना स्वीकार किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: