पीईटी 2025: दो दिन परीक्षा विशेष चार गाड़ियों का होगा संचालन, रेलवे ने जारी की समय सारिणी
बरेली। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को देखते हुए रेलवे दो दिन विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। यह ट्रेनें बरेली, शाहजहांपुर और मुरादाबाद होकर गुजरेंगी। बता दें कि बरेली जिले के 45 केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई जाएगी। इसमें 83 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।
छह और सात सितंबर को होने वाली उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के मद्देनजर रेलवे परीक्षा विशेष चार ट्रेनों का संचालन करेगा। बरेली होकर गुजरने वाली इन गाड़ियों की समय सारिणी शुक्रवार को जारी कर दी गई है।
04392 मुरादाबाद-आलमनगर विशेष ट्रेन छह और सात सितंबर को दोपहर 1:26 बजे मुरादाबाद से चलकर रामपुर होते हुए 2:50 बजे बरेली आएगी। यहां से शाहजहांपुर, शाहबाद, हरदोई, बालामऊ, संडीला होते हुए शाम 7:25 बजे आलमनगर पहुंचेगी।
04391 आलमनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी रात 9:25 बजे आलमनगर से चलकर रात 1:05 बजे बरेली आएगी और अगले दिन तड़के 5:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
04394 मुरादाबाद-आलमनगर विशेष गाड़ी शाम 6:55 बजे मुरादाबाद से चलकर रात 8:25 बजे बरेली आएगी और 12:30 बजे आलमनगर पहुंचेगी।
04393 आलमनगर-मुरादाबाद विशेष ट्रेन रात दो बजे आलमनगर से चलकर अगले दिन तड़के 5:38 बजे बरेली आएगी और 8:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को नौ सितंबर से रोजा जंक्शन पर नियमित ठहराव दिया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 14236/35 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14308/07 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 13010/09 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस और 13006/05 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस को रोजा में ठहराव दिया जाएगा। साथ ही, 15274/73 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस को बिलपुर स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट