पी.सी आज़ाद जी के जन्मदिवस के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी कार्यक्रम आयोजित किया गया
दिनांक 17/10/2020 को श्री पी. सी आज़ाद इण्टर कॉलिज बिहार कलाँ में श्री पी.सी आज़ाद जी के जन्मदिवस के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि मा.नगर विधायक डॉ.अरुण कुमार जी व बरिष्ट भा.ज.पा नेता श्री अनिल कुमार एडवोकेट जी ने दीप्रज्जलित कर श्री पी.सी आज़ाद जी की चित्र व उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर विचार प्रकट किये तथा तदोपरांत मा.नगर विधायक डॉ.अरुण कुमार जी की विधायक निधि से विधालय में बने हॉल का उद्धघाटन किया गया इस अवसर पर कॉलिज के प्रधानाचार्य जी,परम्बंधक श्री प्रभास चन्द्र आज़ाद जी व स्टाफ़ गण आदि उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !