कुर्मी महासभा के पदाधिकारियों ने मनाई सरदार पटेल की 145 वीं जयंती*
पूरनपुर।सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नगर क्षेत्र के गांव में समारोह का आयोजन किया गया। सामूहिक समारोह में कार्यकर्ताओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र देकर सम्मानित किया गया।

शनिवार तहसील क्षेत्र के ग्राम बिलंदपुर अशोक में भारत के लौह पुरुष और पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की शनिवार को 145वीं जयंती मनाई गई। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया।उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में हुआ था।उन्होंने अपनी अंतिम सांस 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में ली।किसान परिवार में जन्मे पटेल अपनी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए भी याद किए जाते हैं। आज़ाद भारत को एकजुट करने का श्रेय पटेल की सियासी और कूटनीतिक क्षमता को ही दिया जाता है। लौह पुरुष की जयंती पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता परमजीत सिंह को कुर्मी महासभा के पदाधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महेश पटेल जिला अध्यक्ष कुर्मी महासभा,रामप्रताप जिला पंचायत सदस्य बीसलपुर समाजवादी पार्टी युवा नेता परमजीत सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !