Noida News : अधिकारी बदला तो बदल गया शहर का मिजाज भी
Noida News : एक बहुत पुरानी संस्कृत की कहावत है ”यथा राजा तथा प्रजा। इस कहावत का अर्थ यह है कि देश का रजा जौसा होगा वैसी ही प्रजा होगी। इस कहावत को आजकल नोएडा शहर के लोग एक दूसरे को सुना रहे हैं। असल में पिछले 21 दिनों से नोएडा शहर में कुछ ऐसा हुआ है कि यहां का पूरा मिजाज वातावरण ही बदल बदला नजर आ रहा है।
आपको पता ही होगा कि हाल ही में नोएडा प्राधिकरण का निजाम बदला है। जी हां, आज जब स्टोरी लिखी जा रही है इसके ठीक 23 दिन पूर्व तक नोएडा प्राधिकरण के मुखिया यानि CEO प्रदेश की तेज तर्रार IAS अधिकारी रितु माहेश्वरी थी।
19 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार ने रितु माहेश्वरी को हटाकर कानपुर के तत्कालीन मंडलायुक्त (कमिश्नर) डा. लोकेश एम. को नोएडा का सीईओ बनाया था। अपनी ईमानदारी व मर्दु व्यवहार के लिए प्रस़िद्ध डा. लोकेश एम. ने 21 जुलाई की शाम को नोएडा के सीईओ का पदभार ग्रहण कर लिया था। इन 21 दिनों में नोएडा शहर में माना सबकुछ बदल गया है।
नोएडावासियों व प्राधिकरण की बीच की दूरी घटी
नोएडा प्राधिकरण के कामकाज पर नजर रखने वालों का कहना है कि तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक दफ्तर को किले में बदल दिया था। आसानी से किसी भी नागरिक का प्राधिरण के दफ्तर में प्रवेश संभव नहीं था। वर्तमान सीईओ डा. लोकेश एम. ने नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में शहरवासियों का प्रवेश आसान कर दिया है। चेतना मंच के साथ अपनी पहली मुलाकात में सीईओ डा. लोकेश एम. ने घोषणा की थी कि उनके तथा उनके अफसरों के दरवाजे नोएडावासियों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। इस बदली हुई व्यवस्था को नोएडा शहर के नागगिरकों ने महसूस करना शुरू कर दिया है। नागरिकों की मांग है कि प्रवेश द्वार की व्यवस्था को थोड़ा सा और दुरुस्त कर दिया जाए।
जनता के दरवाजे पर CEO
नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में जनता के लिए अफसरों के दरवाजें खोलने के बार सीईओ डा. लोकेश एम. ने सीधे जनता के बीच खुद ही जाने का फैसला किया। बीते शनिवार को सेक्टर 34 के सामुदायिक केंद्र में पहुंच गए। नोएडा प्राधिकरण के तमाम बड़े अधिकारी भी उनके साथ थे। वहां उन्होंने जनता की समस्याएं ना केवल सुनी बल्कि मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण की व्यवस्था भी दे दी। इस बदलाव को भी नोएडा के नागरिकों ने पूरे तीन साल बाद अनुभव किया है।
नोएडा में अचानक आए बदलाव को नोएडा के नागरिकों के साथ ही साथ नोएडा शहर में सक्रिय सामाजिक संगठन भी महसूस कर रहे हैं। नोएडा के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था नोएडा इंटरोप्रियनर्स एसोसिएशन (एनईए), एमएसएमई इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, नोएडा लोक मंच एवं फोनरवा जैसे प्रमुख संगठन इस बदलाव के लिए नए सीईओ डा. लोकेश एम. को बधाई दे चुके हैं। बदलाव का असर प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों के हाव भाव में भी साफ नजर आ रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन