NIA ने डॉ. शाहीन को अल फलाह यूनिवर्सिटी लाई
💥 NIA जांच: देश विरोधी गतिविधि में डॉ. शाहीन अल फलाह यूनिवर्सिटी लाई गई
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने देश विरोधी गतिविधियों और टेरर मॉड्यूल खड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार डॉ. शाहीन को लेकर गहन जांच शुरू कर दी है। गुरुवार रात को NIA टीम शाहीन को अल फलाह यूनिवर्सिटी ले गई, जहां उन्होंने शाहीन के संपर्क में आए लोगों और यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर भूपेंद्र कौर से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की।
🏘️ खोरी जमालपुर और आतंकी ठिकाना
-
निकाह और निवास: NIA टीम शाहीन को खोरी जमालपुर गांव भी ले गई। यहीं पर शाहीन ने आतंकी डॉ. मुजम्मिल से निकाह किया था और वे दोनों एक तीन बेडरूम वाले मकान में रहे थे।
-
मुजम्मिल का ठिकाना: आतंकी मुजम्मिल ने इस मुस्लिम बहुल गांव में खुद को ‘कश्मीरी सेब का व्यापारी’ बताकर पूर्व सरपंच जुंबा का मकान किराए पर लिया था। उसने सेब भंडारण के बहाने यह ठिकाना बनाया था।
-
निकाह का स्थान: मुजम्मिल और शाहीन ने यूनिवर्सिटी परिसर स्थित मस्जिद में निकाह किया था, जिसे उन्होंने सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं किया था।
🧪 केमिकल स्टोर की जांच
NIA टीम ने अपनी जांच के तहत नेहरू ग्राउंड स्थित एक केमिकल की दुकान पर भी रिकॉर्ड खंगाला। मुजम्मिल ने इसी दुकान से विस्फोटक तैयार करने के लिए केमिकल खरीदा था। दुकान मालिक ने टीम को हर माह का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया।
जांच टीम करीब चार घंटे तक शाहीन को कई जगहों पर ले जाने के बाद वापस दिल्ली ले आई। NIA इस मामले में टेरर मॉड्यूल के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।
खबरें और भी:-

