New Delhi : मंदिरों में चैत्र नवरात्र महोत्सव आज से : मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ेंगे श्रद्धालु

मंदिरों में मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़ेंगे तो भक्ति संगीत के तमाम कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। नवरात्रों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के चलते मंदिर प्रबंधक समितियों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े प्रबंध किए है।

राजधानी के तमाम मंदिरों में चैत्र नवरात्र महोत्सव मंगलवार आज से आरंभ होगा इसको लेकर मंदिरों में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिरों में मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़ेंगे तो भक्ति संगीत के तमाम कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

प्रसिद्ध मंदिरों में राष्ट्र कल्याण व सुख शांति के लिए महायज्ञ होगा और मां की अखण्ड जोत जलेगी इसके लिए मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है उनके आसपास के क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था की गई है कई मंदिरों में नवरात्र के दौरान रामचरित मानस का पाठ भी होगा।

छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में नवरात्र महोत्सव में रोजाना कीर्तन, भजनों के आयोजन के अलावा आचार्य, विद्वान प्रतिदिन वैदिक रीति के अनुसार श्री मां कात्यायनी का सहस्र कुम्भाभिषेक एवं अर्चना करेंगे कालकाजी मंदिर में नवरात्रों के दौरान राष्ट्र कल्याण व सुख शांति, समृद्धि के लिए श्रीशत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा वैदिक विद्वान मां कालिका के मंडप में स्थापित हवन कुंड में आहुति देंगे। झंडेवाला मंदिर में नवरात्र के दौरान रोजाना भजन व कीर्तन किया जाएगा।

मंदिर में मां के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर सैंकड़ों सेवादार तैनात किए गए है। असोला फतेहपुर बेरी स्थित शनिधाम में भी नवरात्र महोत्सव की तैयारी की गई है।

बाहरी रिंग रोड स्थित काली माता मंदिर और हरिनगर स्थित संतोषी माता मंदिर में भी में नवरात्र महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करेंगे।

सीसीटीवी कैमरों से होगी सुरक्षा
नवरात्रों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के चलते मंदिर प्रबंधक समितियों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े प्रबंध किए है मंदिरों में पुलिस ने डेरा डाल लिया है और चप्पे-चप्पे को अपने कब्जे में ले लिया।
इसके अलावा मंदिर प्रबंधकों ने निजी सुरक्षा गार्ड एवं सेवादार सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए है। तमाम प्रसिद्ध मंदिरों में नवरात्र महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली पुलिस के कर्मियों एवं निजी सुरक्षा गार्ड ही नहीं सीसीटीवी कैमरे भी नजर रखेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन