Hindu Nav Varsh 2024 Wishes : चैत्र नवरात्रि के साथ आज से हिंदू नववर्ष शुरू,

आज 9 अप्रैल मंगलवार को चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और आज के ही दिन से हिंदू नववर्ष भी शुरू होता है. माना जाता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. हिंदू पंचांग के अनुसार आज हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 का पहला दिन है. विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल होंगे और मंत्री शनि देव होंगे.

महाराष्‍ट्र में इस दिन को गुड़ी पड़वा के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन मराठी लोग गुड़ी बनाते हैं. गुड़ी बनाने के लिए एक खंबे में उल्टा पीतल का बर्तन रखा जाता है, इसे गहरे रंग की रेशम की लाल, पीली या केसरिया कपड़े और फूलों की माला और अशोक के पत्तों से सजाया जाता है. गुड़ी को ब्रह्मध्वज भी कहा जाता है. सुबह से सोशल मीडिया पर हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के बधाई संदेश आने शुरू हो जाते हैं. अगर आप भी इस मौके पर अपनों को शुभकामना देना चाहते हैं, तो इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं.

चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के शुभकामना संदेश

नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष, गुड़ी के त्योहार से खिलता हैं नववर्ष, कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार, संगीतमय सजता प्रकृति का आकार,  मुबारक हो आपको हिंदू नववर्ष का त्योहार

मधुर संगीत सा आपका साल खिले, हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले, दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व, ऐसे ही रोशन रहे आपका नव वर्ष. माता रानी ये वरदान देना, बस थोड़ा सा प्यार देना,  आपकी चरणों में बीते जीवन सारा ऐसा आशीर्वाद देना.  आप सभी को नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं.  एक खूबसूरती एक ताज़गी,  एक सपना एक सच्चाई, एक कल्पना एक एहसास, एक विश्वास है,  अच्छे दिन और साल की शुरूआत मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां, आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात, सभी को शुभ को नववर्ष हर बार. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,  हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,  नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार. चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! पिछली यादें गठरी में बांधकर, करें नए साल का इंतज़ार, लाएं खुशियों की बारात, ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत,  हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081, हर सुबह आपकी समृद्धि लाए, हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम उम्मीदें लाए, और हर रात सुकून से भरी हो. हिंदू नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं. गुड़ी ही विजय पताका कहलाए, पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह, इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए, हैप्पी गुड़ी पड़वा 2024. आया रे मराठी नव वर्ष आया, खुशियों की सौगात लाया, हँसते गाते खुशियां मनाओ, गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ, गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा! सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से, नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,  हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां,  चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: