नवरात्र की नवमी पर देवी भक्तो ने कन्याओ को कराया सहभोज , प्रसाद ग्रहण कर खोला व्रत !
शहर में नवरात्र की नवमी पर महिलाओं ने सुबह देवी जी की पूजा अर्चना की और कन्याओ को सहभोज कराया !
उसके बाद भक्तो ने नवरात्र के व्रत खोले और और प्रसाद वितरण किया ! कुमारी शिवानी और कुमारी साक्षी गुप्ता ने बताया सुबह देवी जी की पूजा करके कन्याओ को सहभोज कराया ,उसके बाद प्रसाद खाकर नवरात्र के व्रत खोले !