रेप के मुकदमो में हीलाहवाली बर्दाश्त नही राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ने सुनी समस्या
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामला एस कुन्देर ने आज सर्किट हाउस में 45 महिलाओं की समस्याएं सुनीं ।
उनमें तीन मामलों में मुकदमें दर्ज कराने के निर्देश दिए गए । इनमें एक मामले में जेल में निरुद्ध पति मुकदमें में समझौता न करने पर पत्नी को धमकियां भेज रहा था । शिकायतों के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी । यह मामला आयोग की सदस्य के सामने पहुंचा तो उन्होंने मुकदमे के निर्देश दिए तो पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई । बताते चलें कि आरोपियों पर पुलिसिया कार्रवाई से नाखुश 45 महिलाओं ने महिला आयोग को पत्र लिखा था । आयोग की सदस्य श्यामला एस कुंदेर बरेली पहुची मामलों की समीक्षा के लिए।
सुबह नौ बजे से उन्होंने महिला अपराधों से जुड़े मामलों की सुनवाई की । एसपी क्राइम रमेश भारतीय को उन्होंने सभी मामलों में कार्रवाई तेजी से कराने के निर्देश दिए । कहा कि इन मामलों में रेप की मुकदमें ज्यादा हैं , जिनमें पुलिस ने विवेचनाएं लटका । रखी हैं । इससे अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं । ऐसे में तेजी से विवेचनाएं परी कराई जाएं , ताकि रेप के आरोपियों को जेल भेजा जा सके । इसके अलावा उन्होंने कहा कि आयोग को शिकायतें मिल रही हैं कि महिला अपराधों से जुड़े मामलों में भी सिपाही को क्षेत्र में जांच के लिए भेज दिया जाता है , जोकि गलत है । हर मामले की जांच दरोगा से कराई जाए ।