Mumbai News- मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मरीज़ो की संख्या में कमी !

दिल्ली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है ! पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6032 नए मरीज़ सामने आए हैं ! इस अवधि के दौरान मुंबइ में 12 मरीज़ो की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है ! मुंबई में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीज़ो की संख्‍या 31,856 है ! पिछले 24 घंटों में  60,291 टेस्‍ट हुए और पॉज़िटिविटी रेट 10%  है !  मुंबई में मंगलवार को  6,149  केस आए थे, इस संख्‍या में बुधवार को कुछ कमी आई है ! मंगलवार को 47,700 टेस्‍ट हुए थे और पॉज़िटिविटी रेट 12.89% था ! मुंबई में कोरोना के कारण अब तक कुल 16,488 लोगों की मौत हो चुकी है !

उधर, भारत की बात करें तो मंगलवार की तुलना में देश में बुधवार को ज़्यादा केस दर्ज किए गए ! देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख (2,82,970) नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जो कि मंगलवार के मुक़ाबले 18 प्रतिशत ज़्यादा हैं ! मंगलवार को 2,38,018 लाख केस दर्ज हुए थे ! पॉज़िटिविटी रेट 14.43 प्रतिशत से बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई है ! वहीं, एक दिन में 441 मरीज़ों की संक्रमण के चलते मौत हुई है ! अब तक कुल 4,87,202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं !

नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में भी आज तेज़ी देखी गई ! देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं ! ओमिक्रॉन को ही देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है ! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुक़ाबले ठीक होने वाले मरीज़ो की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं ! फ़िलहाल, देश में 18,31,000 मरीज़ो का कोरोना का इलाज चल रहा है ! एक्टिव केस, कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: