मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की !

आज राजधानी लखनऊ की मुख्य निर्वाचन कार्यालय में प्रथम चरण में होने जा रहे मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू  ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस की ! आज  वेंकटेश्वर लू  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कल प्रथम चरण में 10 ज़िलों के 8  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या  15268056 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8327469 और महिला मतदाताओं की संख्या 6939761 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 826 है  !

मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 2726132 है और बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या 1605254 है जिसको देखते हुए आयोग ने मतदान केंद्रों की संख्या 6575 मतदाताओं की संख्या, 16635 क्रिटिकल    मतदेय स्थलों की संख्या, 3176 है जहां कुल प्रत्याशियों की संख्या 96 है जिसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 तथा गौतम बुद्ध नगर में 13 प्रत्याशी हैं महिला प्रत्याशियों की संख्या 10 है प्रथम चरण में मुख्य रूप से बीजेपी के 8 प्रत्याशी, कांग्रेस के 6, बीएसपी के 4, एसपी के 2, आरएलडी के 2, तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं प्रथम चरण के जनपदों में युवा मतदाताओं की संख्या 273032 तथा 80 वर्ष से अधिक 271565 मतदान का है मतदान स्थलों मे डिजिटल कैमरों की संख्या 1581, वीडियो कैमरों की संख्या 816, वेबकास्टिंग 1741 की व्यवस्था कराई गई है हमने मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली वीवीपैट की संख्या बैलट यूनिट  27 530, कंट्रोल यूनिट 2149, तथा वी0वी पैंट 22641 कराई है इस बार शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वी0वी पैंट का प्रयोग किया जाएगा जिसको देखते हुए हमने सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या 1220, जोनल मजिस्ट्रेट 254, स्टेटिक मजिस्ट्रेट 88, की तैनाती की गई सामान्य प्रेक्षक की संख्या 84 8 सहायक 40 की तैनाती की गई है माइक्रो ऑब्जर्वर की संख्या1751 होगी आदर्श आचार संहिता एवं मतदान कार्य पर नजर रखने के लिए 243 एमसीसी टीम 434 स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा 434 फ्लाइंग स्क्वाड टीम का गठन किया गया है मतदान कार्य में आगे कर्मियों की संख्या 75368 मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या जिसमें हल्के वाहन 3263 तथा भारी वाहन 3611 होंगे स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए व्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल एवं पीएससी की तैनाती की गई है 11 अप्रैल को मतदान वाले जिलों में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: