Moradabad News : शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला एस. वी. पब्लिक स्कूल गोविंद नगर, मुरादाबाद
शिशु वाटिका इंटर काॅलेज
एवं
एस. वी. पब्लिक स्कूल
गोविंद नगर, मुरादाबाद
आज शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे व अंतिम दिन शिशु वाटिका इंटर कॉलेज एवं एस वी पब्लिक स्कूल गोविंद नगर मुरादाबाद की ओर से चल रहे तथा बाहर से आए आर एंड जी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के प्रशिक्षकों द्वारा तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को मां सरस्वती की वंदना के पश्चात शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के तीसरे शिक्षा संजीवनी शीर्षक के अंतर्गत शैक्षणिक दृष्टिकोण पर चर्चा की गई जिसमें लेक्चर पर आधारित, एक्टिविटी लर्निंग, प्रोबलम बेस्ड समस्या पर आधारित, प्रोजेक्ट वर्क, आपसी संवाद जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई इसके अतिरिक्त सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जूनियर कक्षाओं को पढ़ने वाले अध्यापकों से उनकी स्पेसिफिक गाइडलाइंस पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए जिसके अंतर्गत कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं को प्ले एजुकेशन के द्वारा उनकी फाउंडेशन बिल्डिंग को तैयार करने पर जोर दिया गया,
इसके बाद कक्षा 6 से 8 को पढ़ने वाले मेल टीचर्स को कक्षा 5 तक खेल खेल में पड़कर आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उनकी नींव को मजबूत करने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश देकर शिक्षक वर्ग को मजबूत करने का प्रयास किया गया इसके बाद कक्षा 9 10 11 12 को पढ़ने वाले सीनियर टीचर के कर्तव्यों पर चर्चा की गई इन सबको मिलकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 5 + 3 + 3 + 4 के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने पर जोर दिया गया,
इसमें विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा बच्चों को क्लास में उनकी रुचि के आधार पर शिक्षित करने के लिए आवश्यक टेक्निकल संसाधनों के द्वारा उनके उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में एक अध्यापक की भूमिका पर चर्चा की गई।
आज कार्यशाला के तृतीय दिवस पर बच्चों की शिक्षा के अतिरिक्त टीचर्स को भी अपने बेहतर भविष्य के लिए अनेक प्रकार की जानकारियां दी गई जिसमें वैल्यू ऑफ मनी के बारे में समझाया गया तथा बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चिंतन करने के लिए स्वयं को तैयार करने पर जोड़ दिया गया इसके अलावा बच्चों के मॉडल इवैल्यूएशन के अंतर्गत बच्चों की क्वालिटी जानने के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए जिसमें रिएक्शन कॉमन लर्निंग, कॉमन चेंज इन बिहेवियर तथा ओवर ऑल इंपैक्ट तथा इसके साथ-साथ बच्चों के एसेसमेंट करने के विभिन्न तरीके बताए गए। आज एक अध्यापक को किस प्रकार एक शिक्षक के साथ-साथ एक काउंसलर की भूमिका निभाने के लिए तैयार करने के आवश्यक उपाय बताए जो कक्षा में शैक्षणिक क्रियाकलापों के साथ-साथ बच्चों की पारिवारिक मानसिक तथा अनेक प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी होता है।
आज इस सत्र के समापन से पूर्व शिक्षक वर्ग के मध्य अनेक क्रियात्मक एक्टिविटी के माध्यम से शिक्षकों के अंदर झांकने का प्रयास किया गया तथा शिक्षकों को उनके अध्यापन विषय के आधार पर दिए गए टॉपिक पर अपना रिप्रेजेंटेशन करने का अवसर प्रदान किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षक वर्ग के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारना था जिसका लाभ निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं को मिलेगा, इसके अतिरिक्त प्रत्येक शिक्षक को अपने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी होनी चाहिए जिनके माध्यम से अध्यापक अपने छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए आवश्यक परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान कर सके ताकि छात्र-छात्राओं को एक सही दिशा उनके विद्यार्थी जीवन से ही शुरू हो जाए।
आज के इस कार्यक्रम में सर्वोत्तम शिक्षक तथा सर्वोत्तम ग्रुप का चयन भी किया गया जिसके अंतर्गत सर्वोत्तम शिक्षक को तथा सर्वोत्तम ग्रुप को चुना गया तथा आर एंड जी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इस सत्र में भाग लेने वाले शिशु वाटिका इंटर कॉलेज तथा एस वी पब्लिक स्कूल गोविंद नगर मुरादाबाद के समस्त शिक्षक वर्ग को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में शिशु वाटिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री हरि निवास गुप्ता एवं एस वी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता जी ने इस तीन दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रबंधक अनुज श्री अनुज अग्रवाल जी के साथ-साथ पधारे हुए अतिथिगणों श्री गणेश भट्ट एवं श्रीमती रचना शर्मा जी का भी आभार व्यक्त किया गया तथा दोनों ही महानुभावों को प्रबंध समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा इस उम्मीद के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया कि प्रशिक्षित हुए सभी शिक्षक वर्ग अपनी कक्षा में अपने-अपने बच्चों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत अभी से बच्चों को अंदर मानसिक रूप से मजबूत करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
अंत में आर एंड जी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ऑफ ट्रेनिंग श्री गणेश भट्ट तथा एम डी श्रीमती रचना शर्मा जी ने सभी शिक्षक वर्ग का आभार व्यक्त किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़