Bareilly News : परिजनों ने की हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग
बीती 18 नवम्बर को रास्ते को लेकर हुए विवाद में बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के धारमपुर गांव में 2 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थीं
जिसके मुख्य आरोपी को पुलिस तत्काल गिरफ्तार कर लिया था मगर बाकी के हत्यारोपी पुलिस की पहुच से बचे हुए हैं।मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस से फरार बाकी के हत्यारोपी उन्हें लगातार जान से मारने की ऐलानिया धमकी दे रहे हैं और उनके साथ कही भी कोई घटना कर सकते हैं।परिजनों ने एक साथ इकट्ठा होकर एसएसपी ऑफिस पहुचकर पुलिस से फरार हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजे जाने की मांग की है।