Moradabad News : रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स का अधिष्ठापन समारोह

रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स का अधिष्ठापन समारोह, रामगंगा विहार स्थित मिठाई बना-पधारो रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडलाअध्यक्ष 2024-25 रो दीपा खन्ना व रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 के प्रथम जेंटलमैन रो अनिल खन्ना रहे। सभी को रोटरी के फोर वे टेस्ट की शपथ दिलवाई गयी।

इंटरैक्ट क्लब शिशु वाटिका के इंटेन्ट्रैक्टर बच्चों ने बहुत ही सुन्दर स्वागत नृत्य किया। अध्यक्ष २३-२४ रो अनुभव रस्तोगी ने अपने वर्ष भर के कार्य कलापो के बारे में संझिप्त में बताया। सचिव 2023-24 विदुर गर्ग ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

ऐनी आयुषी गर्ग ने क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विदुर गर्ग का जीवन परिचय प्रस्तुत किय। सभा में उपस्थित सभी लोगो ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि रो दीपा खन्ना द्वारा रो विदुर गर्ग को कालर पहनाकर क्लब अध्यक्ष २४-२५ का कार्यभार सौंपा गया। साथ ही क्लब अध्यक्ष विदुर गर्ग ने सबसे अपने बोर्ड का परिचय कराया।

इसके बाद आने वाले साल में क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्य के बारे में सचिव २४ २५ भरत अग्रवाल ने सभी को अवगत कराया। अस्सिटेंट गवर्नर ऑफिसियल विजिट रो अभिषेक अग्रवाल ने क्लब द्वारा सभी रेकॉर्डों को यधोचित सँभालने के लिए बधाई दी एवं महिला सदस्यों को रोटरी में लाने का आह्वाहन किया।

जोनल असिस्टेंट गवर्नर रो विवेक अग्रवाल ने सभी सदस्यों को RLI की क्लास लेने के लिए प्रोत्साहित किया। रीजिनल असिस्टेंट गवर्नर रो प्रशांत सिंघल ने मैजिक ऑफ़ रोटरी थीम पर प्रकाश डाला।

चीफ असिस्टैंट गवर्नर रो सुशिल साहू जी ने क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा की एवं आश्वासन दिलाया की रोटरी के किसी भी कार्य के लिए वो हर समय उपलब्ध रहेंगे।

डिस्ट्रिक्ट councellor पी डी जी राकेश सिंघल जी ने बताया की अगर आज वो इस सूंदर सभा मंर नहीं आते तो काफी कुछ इम्पोर्टेन्ट सुचना से बंचित रह जाते , उन्होंने क्लब सदस्यों को आगे बढ़ कर समाज के कार्यो में भाग लेने के लिए क्लब सदस्यों को प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो दीपा खन्ना जी का जीवन परिचय फर्स्ट लेडी ऑफ़ द क्लब अर्चि गर्ग ने बहुत सरल सूंदर और संछिप्त में प्रस्तुत किया।

गवर्नर दीपा खन्ना जी ने रोटरी क्लब ब्रास सिटी स्टार्स को अपना क्लब बताया उन्होंने बताया जिस प्रकार एक महिला किसी पुरुष को सफल बना सकती है, यदि आप महिला सदस्यों को बढ़ाएंगे तो आपका क्लब और भी उचाईयो पर पहुंचेगा।

डिस्ट्रिक्ट के इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने का आह्वाहन किया। क्लब की व्यवस्था एवं रिकॉर्ड कीपिंग से बहुत प्रभाबित हुई, ऐसा उन्होंने बताया।

मंडल अध्यक्ष दीपा जी ने क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव को अपनी और से एक सूंदर सा रोटरी गिफ्ट भी दिया। एक विकलांग बच्चे के लिए क्लब के द्वारा रोटेरियन सुरेश अग्रवाल जी के कर कमलो से एक व्हील चेयर दान की गयी।

सुपात्र लाभार्थी को ढून्ढ कर उन्हें व्हील चेयर देने के लिए रोटेरियन अनुज अग्रवाल की सभी ने प्रशंशा की। क्लब ने दो पुरुष एवं दो महिला नए मेंबर्स को पिन पहना कर शामिल किया गया।

क्लब की और से सभी मंडलीय बिभूतियो को सूंदर से उपहार देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। लकी ड्रा एवं punctuality पुरुस्कार भी निकले गए।

नगर के प्रतिठित चिकित्षक डा विनीत गर्ग जी एवं डा शिवानी गर्ग जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।नगर के अन्य क्लबों से पधारे सभी अतिथि का स्वागत क्लब की अनस के द्वारा एक एक पौधे देकर किया गया।

सभी से आह्वाहन किया गया की वो इस पौधे को उचित जगह पर लगाए साथ ही इसकी देखभाल करके सुरक्षित भी रखे में क्लब की ओर से अध्यक्ष विदुर गर्ग, सचिव भरत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सागर जैन, रो अनुभव रस्तोगी, अरुण दीक्षित, दिलीप रस्तोगी रो अनुज अग्रवाल, रो भारती अग्रवाल, रो क्षितिज रस्तोगी, एन दीपाली रस्तोगी, रो अंकुर अग्रवाल, एन सोनिया अग्रवाल, रो विवेक अग्रवाल, रो नितिन अग्रवाल, एन ज्योति अग्रवाल, मिनाक्षी अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: