मोहम्मद अज़हरुद्दीन शुरू करेंगे क्रिकेट में ‘नई पारी’, हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए !

मोहम्मद अज़हरुद्दीन को चुनावों में 147-73 की विशाल बढ़त के साथ HCA का अध्यक्ष चुना गया है. भारत के

सबसे सफल कप्तानों में शुमार, 56 वर्ष अज़हर ने पिछले सप्ताह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन अपना नामांकन दाखिल किया

था.

Mohammad Azharuddin appointed president of Hyderabad Cricket Association

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अहरुद्दीन शुक्रवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) का अध्यक्ष चुने गए हैं. पूर्व कप्तान को चुनावों में 147-73 की विशाल बढ़त के साथ HCA का अध्यक्ष चुना गया है. भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार, 56 वर्ष के अज़हर ने पिछले सप्ताह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन अपना नामांकन दाखिल किया था. क्रिकेटर के बाद अब यह उनकी प्रशासन में एक नई पारी है.

अज़हर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं, इसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में 199 रन अज़हर का सर्वोच्च स्कोर है जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं. कलाई के सहारे बेहतरीन स्ट्रोक खेलने के लिए मशहूर रहे अज़हर ने वनडे मैचों में सात शतक और 58 अर्धशतक बनाए. नाबाद 153 रन वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.

अज़हर को देश के सर्वकालीन बेहतरीन फील्डरों में शुमार किया जाता था. उन्होंने टेस्ट क्रकेट में 105 और वनडे क्रिकेट में 156 कैच लपके. कई बार उनकी फील्डिंग को भी टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान रहा. मैच फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2000 में अज़हर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. इस कारण उनके क्रिकेट करियर पर ‘असमय विराम’ लग गया था. हालांकि साल 2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उन पर लगे बैन को अवैधानिक मानते हुए उसे हटा दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: