राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संघ ने भविष्य निधि को लेकर दिया ज्ञापन।
बरेली। राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने जिला अधिकारी की ज्ञापन देकर अपना भविष्य निधि की राशि की सुरक्षा की मांग की है ।
संगठन के पदाधिकारियों का मानना है कि तरुस्तबको समाप्त करके सरकार ने 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत की राशि दीवान हाउसिंग फाइनांस कंपनी में मर्ज किया है जो नियम कानून का उल्लंघन है और ड़ी एच एफ एल बन्दी के कगार पर है औऱ कर्मचारियों मेहनत की कमाई खतरे में पड़ रही है, उन्होंने मांग की ऊर्जा निगम छेत्र में कार्यरत कर्म चारियों ई पी एफ की राशि की सुरक्षा की गारंटी दी जाय, इसको पारदर्शी बनाया जाय और ऊर्जा निगमो में कार्यरत कर्म चारियों के ई पी एफ की राशि का स्वेत पत्र जारी किया जाय