‘मज़ा ले ले’: पूनम झा का नया पार्टी एंथम
Music Launch: पूनम झा के “मज़ा ले ले” ने मचाया धमाल, गणेश आचार्य और पूजा चोपड़ा ने दी नए पार्टी ट्रैक को हरी झंडी
मुंबई (अनिल बेदाग): अगर आप पार्टी के शौकीन हैं, तो डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए एक नया गाना तैयार है। कामाख्या बीट्स के बैनर तले बना नया डांस नंबर “मज़ा ले ले” हाल ही में मुंबई के पीवीआर आइकॉन (अंधेरी) में एक भव्य समारोह के दौरान लॉन्च किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और खूबसूरत अभिनेत्री पूजा चोपड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सितारों से सजी शाम
गाणे की स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय, उनकी बहन ‘हरि मां’ प्रियंका और फिल्म जगत के कई जाने-माने चेहरों ने शिरकत की और निर्माता मनोज झा व गायिका पूनम झा को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।
क्यों खास है “मज़ा ले ले”?
यह गाना न केवल सुनने में एनर्जेटिक है, बल्कि इसका वीडियो भी काफी फिल्मी और भव्य है:
-
जादुई आवाज: गाने को पूनम झा और मशहूर सिंगर देव नेगी ने अपनी आवाज दी है।
-
शानदार विजुअल्स: ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ फेम सिनेमैटोग्राफर डडली ने इसे शूट किया है, जिससे गाने को एक बड़ा सिनेमाई लुक मिला है।
-
कोरियोग्राफी: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर विष्णु देवा ने इसकी डांस स्टेप्स तैयार की हैं, जिसमें पूनम झा के साथ अनायरा गुप्ता और ईशान शंकर थिरकते नजर आ रहे हैं।
-
संगीत व बोल: पवन मुरादपूरी का संगीत और एस. आर. भारती के बोल युवाओं को काफी पसंद आ रहे हैं।
दिग्गजों ने की तारीफ
लॉन्च के दौरान गणेश आचार्य ने कहा, “यह एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है। इसकी कोरियोग्राफी और परफॉर्मेंस का तालमेल कमाल का है।” वहीं पूजा चोपड़ा ने पूनम झा के आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि वे इंडस्ट्री में बहुत आगे जाएंगी।

महिला टैलेंट को मंच देना है उद्देश्य
म्यूज़िक लेबल ‘कामाख्या बीट्स’ के संस्थापक मनोज झा ने बताया कि उनका उद्देश्य प्रतिभावान कलाकारों, विशेषकर महिलाओं को एक ऐसा मंच देना है जहाँ वे अपनी कला को दुनिया के सामने ला सकें। वहीं, पूनम झा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम और पति के सहयोग को दिया।
और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।

