मौर्य बोले: सपा का भविष्य अब खत्म
बरेली में बरसे केशव प्रसाद मौर्य: बोले—’85 पैसे की दलाली करने वाले हमें नसीहत न दें’, अखिलेश यादव पर भी साधा तीखा निशाना
बरेली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को बरेली दौरे के दौरान विपक्ष पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और दलाली की राजनीति करने वालों का समय अब खत्म हो चुका है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यूपी में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है।
“कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके”
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए उपमुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस पुराने बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसे पहुँचते हैं’। मौर्य ने कहा, “जो लोग 85 पैसे की दलाली कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते थे, वे आज पीएम मोदी की सरकार को नसीहत दे रहे हैं। कांग्रेस को दूसरों को सलाह देने से पहले खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए।”
“अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ा”
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “बिहार चुनाव में करारी हार के बाद से अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उन्हें इलाज की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा कि 2024 में झूठ बोलकर और जनता को गुमराह कर चुनाव जीतना एक इत्तेफाक था, लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना तय है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में सपा के विधायकों की संख्या उंगलियों पर गिनने लायक रह जाएगी।
चुनावी जीत का विजय रथ: ‘अब बंगाल की बारी’
उपमुख्यमंत्री ने हालिया चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए भाजपा की मजबूती का दावा किया:
-
सफलता का ग्राफ: उन्होंने कहा कि 2024 के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में अपनी ताकत दिखाई है।
-
मिशन 2027: केशव मौर्य ने हुंकार भरी कि उत्तर प्रदेश में 2027 में फिर से प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।
-
अगला लक्ष्य: उन्होंने दावा किया कि अब पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलना तय है।
दिवंगत विधायक को दी श्रद्धांजलि, ग्राम चौपाल में होंगे शामिल
बरेली पहुँचते ही उपमुख्यमंत्री सबसे पहले फरीदपुर के दिवंगत विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल के निवास स्थान पहुँचे। वहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसके बाद सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने ‘विकसित भारत’ के संकल्प और नए कानूनों की जानकारी दी।
केशव प्रसाद मौर्य यहाँ से फरीदपुर के ग्राम लौंगपुर के लिए रवाना हो गए, जहाँ वे ‘ग्राम चौपाल’ के जरिए जनता की समस्याएं सुनेंगे और स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद करेंगे।
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली

