मैच जीतने पर किसने नहीं किया दिनेश कार्तिक को विश
श्रीलंका में चल रही निधास टी -20 ट्राई सीरीज़ के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाने वाले मैच के दिनेश कार्तिक रात ही रात में हीरो बन गए। इस शानदार जीत के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिहं, सुनील गावस्कर समेत हर किसी ने कार्तिक को बधाई दी, लेकिन टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मुरली विजय ने उन्हें बधाई नहीं दी. हालांकि उन्होंने ट्विटर पर टीम इंडिया को इस जीत की बधाई जरूर दी। आइए जानते हैं इसके पीछे का किस्सा …
करीब 11 साल पहले तमिलनाडु के प्रतिभाशाली क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपने बचपन के प्यार निकिता से शादी रचाई थी. निकिता और दिनेश के परिवार लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे, लिहाजा दोनों में कम उम्र से ही एक दूसरे को पसंद करने लगे. ये पसंदगी उम्र के साथ बनी रही. लिहाजा जब दोनों ने अपने परिवारों के सामने खुद की शादी की इच्छा जताई तो तुरंत हरी झंडी दे दी गई.
कुछ साल के बाद दिनेश कार्तिक के पारिवारिक जीवन में हलचल मची और दोनों की जोड़ी टूट गई. मीडिया की मुताबिक इसमें मुरली विजय की ख़ास भूमिका थी. ऐसा कहा जाता है कि आईपीएल पार्टी में कार्तिक ने अपनी पत्नी निकिता को विजय से मिलवाया था.
फिर न जाने कब और कैसे निकिता और मुरली में नजदीकियां बढ़ गईं. कार्तिक को जब तक ये सब मालूम चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसका असर कार्तिक के दांपत्य जीवन पर पड़ने लगा और संबंधों में खटास आ गई. इसके बाद ही कार्तिक और निकिता ने अलग होने का फैसला कर लिया.
निकिता से तलाक के बाद कुछ समय तक दिनेश कार्तिक के जीवन में उथल पुथल रही, लेकिन उसके बाद उनके जीवन में भारत की स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल आईं. दोनों की फरवरी 2013 में एक जिम में मुलाकात हुई थी.
इसके बाद उन्हें साल 2013 में एक जिम में स्क्वॉश चैंपियन दीपिका पल्लीकल मिलीं, जहां उनकी उनसे दोस्ती हो गई. जल्द ही दोस्ती का ये रिश्ता प्यार में बदल गया और दोनों ने शादी कर ली. दीपिका के जिंदगी में आने के बाद दिनेश कार्तिक की किस्मत परवान चढ़ी और वो आईपीएल में बड़ी रकम हासिल करने के साथ-साथ टीम इंडिया में जगह बनाने में भी कामयाब रहे.