मलूकपुर क्षेत्रवासियो ने किया रास्ता जाम, फ़ोर्स तैनात !
किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर वासियो ने नाली जाम को लेकर मलूकपुर चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया।
.
लोगो की भीड़ बढ़ता देख फ़ोर्स को तैनात किया गया। हिन्दू जागरण समिति के अध्यक्ष मनोज सक्सेना ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों से कई बार शिकायत की फिर भी कोई इस तरफ नही देख रहा है उसके बाद भी गंदगी से निजाद नही मिल पा रही है।। क्षेत्र वासियो ने मेयर मुर्दाबाद , मेयर गुमशदा के नारे भी लागए, हंगामा करने वालो में करण सिंह, अमित अरोरा, रवि, परवेज, इमरान खान, सचिन, अरुण, मनोज सक्सेना आदि मौजूद रहे।