महिलाओ से लूट हो गई ,पुलिस हंसती ,रही थाना प्रेमनगर का मामला!
पुलिस की नाक के नीचे प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडी पुरम स्थित हैरो स्कूल की टीचर संगीता जोकि स्कूल में टीचर है उन्होंने बताया मैं इंदिरा नगर में रहती हूं !
आज सुबह 7:30 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी जैसे ही डीडी पुरम स्थित पेट्रोल पंप के सामने चौराहे पर पहुंची तभी दो नकाबपोश लड़के आए ! उन्होंने मेरे पर्स पर झपट्टा मारा और मैं नीचे गिर गई ! तभी वह लोग पीलीभीत बाईपास की ओर भाग गए ! मेरे पर्स कीमती मोबाइल था लगभग ₹11000 का और 15 सौ रुपए थे ! जब मैंने इसकी सूचना शील चौराहे स्थित चौकी पर दी, तो वहां दो सिपाही बैठे थे और वह हम लोगों की मजाक बना रहे थे,और उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की ! बताया परसों भी हमारे साथी से यह तीसरी घटना है जो आज मेरे साथ हुई है !